आँखों को बंद कर लू येशु तुझे जाने न दू
आँखों को बंद कर लू येशु तुझे जाने न दू…..4
आँखों को बंद कर लू, कर लू
आँखों को बंद कर लू
सांसो में मेरी सांसे है तेरी
तू ही बसा है आँखों में मेरी …..2
आँखों को बंद कर लू येशु तुझे जाने न दू
ओ ना जाने दू,येशु तुझे जाने ना दू
हल्लेलुया, हल्लेलुया …………4
पलकों के दरवाजे से मै,लेलु दिल के अन्दर…..2
दिल मेरा येशु जी है,तेरा ही तो मंदिर……….2
दिल की हर कण कण में,मेरी हर धडकन में
उसकी धड़कन भर दू……उ,येशु तुझे जाने ना दू
दिल की चाहत यही तमन्ना,
बस एक आरज़ू मेरे येशु ….2
मेरे दिल की बस्ती अब,दिखे तू हरसू….2
देखू अब मै जिधर,पाऊ तुझको उधर
बस एक मै और एक तू
आँखों को बंद कर लू………
तू ही मेरा गीत है और तुही मन का मीत …2
तू ही मेरा स्वर है तू ही है संगीत
तेरी स्तुति करू ,आराधना करू
येशु राजा उद्धार तू