इक आग हर दिल में

इक आग हर दिल में

 

इक आग हर दिल में
हमको जलाना है
भटके हुए जीवन को
प्रभु से मिलाना है

 

संसार की आशा भरी
नज़रें हम ही पर हैं
उद्धार का संदेश भी
कांधों के ऊपर है
एक दीप से लाखों दिये – 2
हमको जलाना है

भटके हुए दिल को
प्रभु से मिलाना है

 

इतने सरल ये रास्ते
कल ना खुले होंगे
प्रचार के अवसर हमें
हाँसिल नहीं होंगे
तैयार रहना कल हमें – 2
खुद को मिटाना है

 

भटके हुए दिल को
प्रभु से मिलाना है

RSS
Follow by Email