चले जाना है
चले जाना है,दूर से दूर तलक,
लेके येशु का प्यारा प्यारा नाम,
वो ही नाम प्यारा प्यारा नाम
येशु नाम प्यारा प्यारा नाम
जिस नाम से, हमको मुक्ति मिली
जिस नाम से हमको, शान्ति मिली
वो ही नाम …
जिस नाम से, अंधे देखने लगे
जिस नाम से, लंगड़े चलने लगे
वो ही नाम….
जिस नाम से, हम को आनांद मिला
उस आनांद को हम बाांटते चले
वो ही नाम ,…..
जिस नाम से हमको जीवन मिला
उस नाम को हम बाांटते चले
वो ही नाम ….