चले हो तुम खुदा के साथ

चले हो तुम खुदा के साथ

 

चले हो तुम खुदा के साथ,रास्ता संकरा है
खुदा का थामे रहना हाथ
रास्ता संकरा है

 

आओ चलें यीशु के साथ
आओ थामें यीशु का हाथ

 

खुदा का रूह सिखाएगा
खुदा का रूह बतायेगी
खुदा की रूह की सुन लों आज
रास्ता संकरा है

आओ चलें यीशु के साथ…

 

खुदा की रहमत तुझ पर
खुदा की बरकत तुझ पर है
दुआएं जन्नत की ले लो
रास्ता संकरा है
आओ चलें यीशु के…

 

रास्तों में कााँटें हैं,कााँटों पर चलना है
चलना कठिन है,पर हमको चलना है
हालेलुय्याह, हालेलुय्याह
हालेलुय्याह, हालेलुय्याह

RSS
Follow by Email