बने रहो तुम, बने रहो

बने रहो तुम

 

बने रहो तुम, बने रहो,
येशु में बने रहो, मसीह में बने रहो
रूह में गाओ, रूह में झूमो (2)
येशु में बने रहो, मसीह में बने रहो

 

जैसे मछली बिन पानी के
जिन्दा न रहती हैं,
वैसे ही हर विश्वासी
येशु बिन मुर्दा हैं (2)
भरपूर जीवन पाने को (2)
येशु में बने रहो, मसीह में बने रहो

 

जो डाली सदा फल लाती है
उसको वोह छाांटता है,
प्यार खुदा जिससे करता है
उसको वो डांटता है (2)
रूहानी फलों से भरने को(2)
येशु में बने रहो, येशु में बने रहो

RSS
Follow by Email