बोल यहोवा सुनता तेरा दास
बोल यहोवा सुनता तेरा दास,
वाणी तू अपनी सुना दे
वचन तेरा बतादे ,उसपर चलना ससखादे
बोल यहोवा सुनता तेरा दास………
भोर को उठता हू, तुझको निहारता हू…….2
लेकिन मेरे प्रभुजी, मै आज भी प्यासा हू……..2
बोल यहोवा सुनता तेरा दास…………
दावूद के जैसे मै, तेरी स्तुति करता हू……2
लेकिन मेरे प्रभुजी,मुझमें बड़ी कमी है….2
बोल यहोवा सुनता तेरा दास…………..
जीवन की आशा मुझे,येशु में मुझको मिली……….2
लेकिन मेरे प्रभुजी,मुझमें बड़ी कमी है….2
बोल यहोवा सुनता तेरा दास…………..
बोल यहोवा सुनता तेरा दास,
वाणी तू अपनी सुना दे
वचन तेरा बतादे ,उसपर चलना ससखादे
बोल यहोवा सुनता तेरा दास…………..