भूले और भटके थे हम
भूले और भटके थे हम
जाते तो जाते कहा
किसी ने बताया हमे
येशु मसीह है यहाँ
दुनिया की चिंता को छोडो
आगे को बढ़ता ही चल
पायेगा शान्ति आराम
जीवन मिलेगा तुम्हे
जीवन की रोटी है वो
जैसा की उसने कहा
जीवन की ज्योति है वो
जग का उजाला भी हैं