चिंता न कर
चिंता न कर ,
वो तेरे साथ है
आँधिया तुझे , डरा न सकेगी
लेहरे तुझे , डूबा न सकेगी
(x2)
क्यूंकि तेरा परमेश्वर तेरे साथ है …….
चिंता न कर ,
वो तेरे साथ है
जीवन की राहों में
हालात यूँ होंगे
सुझेगा न कुछ भी
जब द्वार बंद होंगे
फिर भी भरोसा तेरा येशु पे रखना
मतलब की इस दुनिया में येशु है अपना
चिंता न कर ,
वो तेरे साथ है
कोई नहीं है , किसीका यहाँ पर
बस एक येशु है , सच्चा यहाँ पर
(x2)
तेरी उंगली को पकड़के
तुझको चलाएगा
गिरने न देगा तुझको ,
बाहों में उठाएगा
चिंता न कर ,
वो तेरे साथ है
Chinta Na Kar
Chinta Na Kar
Wo Tere Sath Hai
Aandhiya Tujhe Dara Na Sakegi
Lehre Tujhe Dooba Na Sakegi
Kyuki Tera Parmeshwar Tere Sath Hai
Jeevan Ki Raho Mein
Haalat Yun Honge
Sujhega Na Kuch Bhi
Jab Dwar Band Honge
Fir Bhi Bharosa Tera Yeshu Pe Rakhna
Matlab Ki Is Duniya Mein Yeshu Hai Apna
Koi Nahi Hai Kisika Yaha Par
Bas Ek Yeshu Hai Sacha Yaha Par
Teri Ungli Ko Pakadke
Tujhko Chalaega
Girne Na Dega Tujhko Baaho Mein Uthaega